जमीन नापी के दौरान जमकर गोलीबारी, मांझी समाज के लोगों ने न्याय की लगाई गुहार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया जिले के बोधगया थाना क्षेत्र के पश्चिम नामा गांव में गुरुवार को दोपहर जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना हो गई। इस गोलीबारी में हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ। इस संबंध में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमीनी विवाद में गोलीबारी का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर बोधगया थाना कि पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई।

इस संबंध में स्थानीय लोगों के अनुसार बहुत दिनों से नामा के हरिजन के कब्जे में जमीन था। जिसे कुछ दबंग लोगो के द्वारा कब्जा करने के उदेस्य से नांपी कराई जा रही थी। जब हरिजनों ने इसका विरोध किया तो लोगो ने हरिजनों को खदेड़ते हुए कई राउंड गोलियां चलाई।हालाकि इसमें किसी को गोली नहीं लगी है। इस घटना कि सूचना मिलते ही स्थानीय थाना और अंचल अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए और मामले कि छान बिन मे जुट गए।

हालांकि एक वीडियो पुलिस कि मौजूदगी में भी गोली चलने की आवाज आ रही है। इस संदर्भ में सर्किल इंस्पेक्टर हुई। इस मामले में  मांझी समाज के द्वारा आवेदन दिया गया है। उक्त मामले कि छानबीन की जा रही है। गोली चलाने वाले को चिन्हित कर बहुत जल्द गिरफ्तार कि जाएगी।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article