NEWSPR DESK -भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के असतनडीह गाँव में जमीन मालिक के जमीन पर अबैध कब्जा करने का प्रयास करने का मामला प्रकाश में आया है वही इस मामले में जमीन मालिक कमलेश कुमार दुबे उर्फ गुड्डू ने मिडिया को बताया कि हमारा जमीन असतनडीह गाँव के महरानी स्थान के पास प्राथमिक विद्यालय के पास पोखर के समिप है | जलधर मांझी के द्वारा ढेड कट्टा जमीन 2 लाख रुपये में एग्रीमेंट किया गया है| जो उस जमीन पर गाँव के कुछ ग्रामीण के विरोध करने पर हमारे जमीन को अबैध कब्जा करने का प्रयास कुछ ग्रामीण के द्वारा किया जा रहा है कि बात कही| और लटुरी मांझी निरबंस होने पर ग्राम वासीयों के द्वारा लटुरी मांझी के दाह संस्कार में कोई भी एक रुपया खर्च नहीं करने पर हम लोगो ने ग्राम वासीयों के साथ बैठक करते हुए लटुरी मांझी के परिजनों के बेटी व दामाद के समझ गवाह के रुप में एक लाख 20 हजार रुपये देने पर जमीन देने की बात कही गई|
लेकिन अब उस जमीन पर बेटी व दामाद एंव सभी गवाहदार मिलकर उस जमीन को नहीं देना चाह रहा है| जिसमें गवाहदार जलधर मांझी, गोरेलाल मांझी, पुट्टी मांझी, राहुल दुबे, संजय मांझी है| इस जमीन देने लिए कहने पर इन लोगों के द्वारा जान मारने की धमकी दिया जा रहा की बात कही| जो इसके लिए पुलिस पदाधिकारी को लिखित आवेदन देकर जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाएंगे कि बात कही है| इस दौरान इत्यादि ग्रामीण मौजूद थे|