NEWSPR डेस्क। भागलपुर में निबंधन कार्यालय के द्वारा जिले में रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को कहीं से आने जाने में कोई परेशानी ना हो और वह बिचौलियों के चंगुल में ना फंसे इसको लेकर निबंधन कार्यालय के द्वारा जिले में तीन बसों को आज से रवाना किया गया है। समाहरणालय परिसर से बसों को हरी झंडी दिखाकर जिला पदाधिकारी सुब्रत सेन ने रवाना किया।
यह तीनों बस जिले के तीन रजिस्ट्री कार्यालयों में रजिस्ट्रेशन कराने वाले लोगों को हर एक प्रखंड में घूम घूम कर रजिस्ट्री ऑफिस पहुंचाएगी। एक भागलपुर रजिस्ट्री ऑफिस के लिए दूसरी कहलगांव और तीसरी बस नवगछिया के बिहपुर के लिए प्रखंडों में घूमेगी और रजिस्ट्री कराने वाले लोगों को बस में बैठा कर रजिस्ट्री कार्यालय ले जाएगी और फिर उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि पहले कुछ दिनों तक इसका ट्रायल किया जा रहा है और बेहतर परिणाम मिलने पर और भी बसों को इस कार्य के लिए लगाया जाएगा। जिससे रजिस्ट्री कराने वाले लोग बिचौलियों से बच सकें।
रिपोर्ट श्यामानंद सिंह भागलपुर