जमीन विवाद को लेकर युवक कई दिनों से लगा रहे हैं एसएसपी व डीआईजी कार्यालय के चक्कर।

Patna Desk

 

 

दबंगों की दबंगगिरी सर चढ़कर बोल रही है जिसके चलते कमजोर वर्ग के लोग काफी परेशान रहते हैं, ऐसा ही कुछ मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के खीरीबांध का है जहां खीरीबांध के खरवा का रहने वाला गुल्लो मेहरा का बेटा उमेश राम कई दिनों से कभी डीआईजी कार्यालय तो कभी वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं उन्होंने बताया की खरवा गांव के ही जमीन माफिया हमारे जमीन पर जबरन कब्जा कर घर बना रहे हैं।

थाने में जाकर जब मैंने शिकायत की तो इस पर विशेष पहल नहीं की गई जिसके चलते मैं वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार के पास कार्यालय पहुंचा हूं उन्होंने आश्वासन दिया है इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई की जाएगी लेकिन दूसरी तरफ मुझे यह भी डर लगता है कि यह जमीन कारोबारी अपराधिक प्रवृत्ति के लोग हैं कहीं जान से ना मार दे वही जान माल की गुहार लगाने मैं आज डीआईजी कार्यालय पहुंचा हूं उसके बाद एसएसपी से भी मिला ,मुझे इंसाफ चाहिए इसके लिए वरीय पुलिस अधीक्षक को आवेदन दिया हूं।

Share This Article