जमीन विवाद में पोते ने दादा को मारी गो’ली, गंभीर हालत में पटना रेफर, कोर्ट में गवाही देने से खुन्नस में था

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर नालंदा से है। जहां रहुई थाना क्षेत्र के धरमसिंह बिगहा गांव में गवाही देने पर बुजुर्ग को गोली मार दिया गया। जख्मी हालत में परिजन इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल लाए। जहां से उन्हें गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया। जख्मी स्व दीपचंद यादव का 63 वर्षीय पुत्र सीताराम यादव है ।

परिजन ने बताया कि जख्मी वे अपने हिस्से का कुछ जमीन अपनी पुत्री को लिखा था । इसी का विवाद कोर्ट में चल रहा था। जिसमें बुजुर्ग ने गवाही दी थी। इसी खुन्नस में आज शाम गोतिया से कहा सुनी हुई। इस कारण विवाद बढ़ गया। देर रात जब बुजुर्ग आराम कर रहे थे उसी वक्त गोतिया के लोग हथियार के साथ घर पर चढ़ कर गोली मार दी।

गोली की आवाज सुन आस पास के लोग दौड़े तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गया। रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार ने बताया कि जमीनी विवाद में गोली मारने की बात बतायी जा रही है । पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है । सभी आरोपी गांव छोड़ फरार है। पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है ।

नालंदा संवाददाता ऋषिकेश

Share This Article