जमीन विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस पर हमला, महिला समेत कई गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में पुलिस पर एक बार फिर से हमला हुआ है। ताजा मामला मोतिहारी के कल्याणपुर थाना के राजपुर पंचायत के बहुआरा हरिवंश गाँव की है। जहाँ बीती रात कल्याणपुर थाना की पुलिस गई। पुलिस को शिकायत मिली थी की एक परिवार में जमीनी विवाद हुआ है और इसकी लिखित शिकायत गाव की ही एक बुजुर्ग महिला ने की थी।

जिसकी जाँच करने पुलिस गई थी। मौके पर गई गश्ती पार्टी पर आरोप है कि वो पीड़िता की पिटाई करने लगे जिससे स्थानिए ग्रामीण उग्र होकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमला में पुलिस के चार जवान घायल हो गए है। गाँव की ही एक महिला के पति ने जमीन बेच दिया था अब पत्नी का आरोप है कि उसके पति से जबरन जमीन लिखा लिया गया है जिसकी जाँच करने पुलिस गाँव मे गई थी।

पुलिस पर आरोप है कि जाँच के दौरान पुलिस ने पंचायती करते हुए महिला को पच्चास हजार रुपया  लेकर उसे अपना मकान छोड़ देने की धमकी दी गयी  और घर खाली करने को कहा ।इसपर महिला नाराज हो गई और उसके समर्थन में ग्रामीण सामने आ गए।

वहीं इस घटना का लाइव वीडियो भी सामने आया है जहां आप स्पष्ट रूप से देख सकते है कि कल्याणपुर थाना की पुलिस गाड़ी पर जिसमे पुलिस कर्मी बैठे हुए थे उसपर दर्जनों की संख्या में आक्रोशित  ग्रामीण ईंट पत्थर व लाठियो से हमला कर रहे हैं और पुलिस कर्मी अपनी जान बचाने के लिए भागने की फिराक में है। ग्रामीण पुलिस पर लगातार हमला कर रहे हैं।

इसके बाद भारी संख्या में कई थाना की पुलिस ने गांव में ताबड़तोड़ छापेमारी की  और घटना में शामिल एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद पुलिसिया कार्रवाई से गाँव के अन्य ग्रामीणों में आक्रोश है और उन्होंने पुलिस पर लूट पाट करने व मारपीट सहित कई गंभीर आरोप लगा रहे हैं। बता दें कि जिमिनी विवाद जुबैदा खातून व रामबाबू दस के बीच ये जिमिनी विवाद था। जिसमें जुबैदा खातून ने पुलिस को जांच के लिए बुलाया था। जिसके बात ये विवाद हुआ और पुलिस पर हमला करने तक के नौबत आ गई।

इसके साथ ही जब हमने इस संबंध में पुलिस का बयान लेना चाहा तो किसी भी स्थानीय पुलिस ने बयान नही दिया और जब हम मोतिहारी एस पी के कार्यालय गए तो वहां न तो जिले के एस पी मौजूद थे और न मुख्यालय डीएसपी ।जिसके कारण पुलिस बयान नहीं मिल पाया ।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

Share This Article