जयंती पर याद किये गये अनुग्रह नारायण सिंह, माल्यार्पण कर दी गई श्रद्धांजलि

Patna Desk

पटना डेस्क : शुक्रवार को बिहारशरीफ स्थित अनुग्रह नारायण पार्क में बिहार विभूति डॉक्टर अनुग्रह नारायण सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर डॉ अनुग्रह नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा पर राजद नेता अनिल कुमार अकेला ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । उन्हें शत्-शत् नमन किया। इस अवसर पर उन्होंने बिहार विभूति के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इन्होंने कभी दलगत राजनीति में विश्वास नहीं किया। जाति नहीं बल्कि जमात की राजनीति करने में विश्वास रखे।
वह आधुनिक बिहार के निर्माताओं में से एक थे। लोकप्रियता के कारण उन्हें बिहार विभूति के रूप में जाना जाता था। उनका सौभ्य, स्निग्ध, शीतल, परोपकारी, अहंकारहीन और दर्पोदीप्त शख़्सियत बिहार के जन गण मन पर अधिकार किए हुए था।वे देश के स्वाधीनता-संग्राम के[1] महान नायकों में एक और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पद चिह्नों पर चलने वाले उनके प्रिय अनुयायी थे।

Share This Article