जयमाला के दौरान दूल्हे को देखने खड़े थे महिला-बच्चे, भरभरा कर गिरा छज्जा, 24 घायल में 8 की हालत गंभीर

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के औरंगाबाद से है। जहां शादी समारोह में जयमाला के दौरान घर का छज्जा भरभरा कर गिर गया। जिसमें 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जिसमें 8 लोगों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। वहीं घटना की लाइव तस्वीर कैमरे में कैद हो गई। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नौगढ़ टोले हरी-भरी गांव की है।

बताया जा रहा कि फेसर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हरि बारी गांव में बारात आई थी और जयमाला के लिए लड़की घर से बाहर निकल कर जयमाल पर आ रही थी। जिसे देखने के लिए घर के छत और छज्जे पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हुई थी। इसी दौरान अचानक घर का छज्जा भरभरा कर गिर गया।

जिससे कि 2 दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद सभी घायलों को आनन-फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया। जहां कि 8 लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर कर दिया है। इधर घटना के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी के माहौल कायम हो गया।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article