जलजमाव से मोहल्ले की सड़कें जर्जर, लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी, नगर निगम कर रहा अनदेखी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नगर निगम के वार्ड-29 के शास्त्री नगर मोहल्ले की सड़क काफी जर्जर हो गई है। इससे लोग परेशान हैं। जर्जर सड़क पर नाली का पानी बहने के कारण कई महीनों से जलजमाव की समस्या बनी है। इस कारण मोहल्ला के लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। राहगीर भी गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहे है।

जर्जर सड़क व जलजमाव के कारण लोगों को आने-जाने में परेशानी हो रही। आए दिन लोग गड्ढों में गिरकर जख्मी हो रहे। किसी तरह से लोग सड़क के किनारे से निकलकर अपने घरों तक पहुंच रहे हैं। साथ ही वाहन चालकों को परेशानी हो रही है। जर्जर सड़क पर जलजमाव रहने से गड्ढे दिखाई ही नहीं देते हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम के अधिकारी सड़क की जर्जर हालत देखकर भी अनदेखी कर रहे हैं।

पानी का निकासी नहीं होने के कारण सड़क पर पानी तालाब में तब्दील हो गया है जिससे मोहल्ले के लोगों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। निगम की लापरवाही ने बिगाड़ी शास्त्री नगर की सूरत यहां की सड़कों पर साल के 9 महीने पानी जमा रहता है। यहां के लोगों को मलाल है कि नगर निगम की सुविधा इन तक नहीं पहुंच पाती है।

जबकि शास्त्री नगर रोड नंबर 10 और उसके आसपास के मोहल्ले के लोग नगर निगम को समय पर टैक्स देते हैं फिर भी मोहल्ले के लोगों को निगम की सुविधा से वंचित रखा जा रहा है। महिलाओं और बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़कों पर नाली का पानी भी साल के 9 महीने जमा हुआ रहता है। इसकी निकासी नहीं हो पाती है। यदि नगर निगम प्रशासन चाहता तो इस समस्या का स्थाई समाधान निकाला जा सकता था।

किंतु कई सालों से यथावत स्थिति में इस मोहल्ले को छोड़ दिया गया है। जिससे मोहल्ले के लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। जिससे बीमारियां फैलने की भी आशंका बनी रहती है। समाजसेवी गुड्डू बरनवाल ने बताया कि यहां की समस्या काफी परेशान करने वाली है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

गया से मनोज की रिपोर्ट

Share This Article