जल जमाव से विश्वविद्यालय बना टापू, आक्रोशित छात्रों का फूटा गुस्सा।

Patna Desk

 

भागलपुर,लगातार तीन दिनों से हो रहे बारिश को लेकर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय टापू बन गया है, एक तरफ जहां पीजी बॉयज हॉस्टल में विद्यार्थी पानी निकासी को लेकर परेशान दिख रहे हैं वहीं दूसरी ओर टीएनबी कॉलेज के पश्चिमी गेट पर छात्र-छात्राओं को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, विश्वविद्यालय का कई ऐसा क्षेत्र है जहां सड़क नाले में तब्दील हो गया है, सड़कों पर नाले का पानी बह रहा है ,वहीं विद्यार्थियों ने पानी निकासी का स्थाई समाधान नहीं होने को लेकर आक्रोशित दिखे उनका कहना है कि बार-बार बारिश के कारण उन लोगों को कॉलेज आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है लेकिन इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन कोई स्थाई समाधान नहीं कर रही है, हमलोगों की मांगे हैं जहां भी विश्वविद्यालय में जलजमाव हो रहा है चाहे वह पीजी का बॉयज हॉस्टल हो विश्वविद्यालय का मैदान हो या फिर टीएनबी कॉलेज का पश्चिमी गेट हो उसे जल्द से जल्द दुरुस्त किया जाए वरना आंदोलन होगा। आज छात्रों को आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी, छात्र एक तरफ से दूसरी तरफ विश्वविद्यालय के बाउंड्रीवॉल पर चढ़कर पार हो रहे थे इस तरह से आने जाने में छात्रों के साथ कभी भी दुर्घटनाएं घट सकती हैं, इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन को जल्द से जल्द संज्ञान लेने की जरूरत है।

Share This Article