जल नल योजना को लेकर सरकार गंभीर, पीएचइडी मंत्री ने कहा- लोगों की सभी समस्या का होगा समाधान

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार के कई योजनाओं में इन दिनों सबसे ज्यादा टॉप ट्रेंड चर्चा में जल नल योजना है। सरकार के पार्टनर बदलने के बाद इस योजना को लेकर बिहार सरकार भी कुछ ज्यादा ही गंभीर दिख रहे हैं। हाल के दिनों में कटिहार से जल नल के मुद्दे पर पूर्व विधायक नीरज यादव और डीडीसी के तनातनी की चर्चा भी सुर्खियों में रही है।

इस बीच पीएचडी मंत्री बनने के बाद सबसे पहले कटिहार दौरे पर पहुंचे पीएचडी मंत्री ललित यादव से इस योजना पर तमाम आरोप पर गंभीरता से जवाब देते हुए जल्द इस योजना में बड़े कार्य योजना के सहारे सुधार की बात कर रहे हैं। इसके साथ ही कह रहे कि योजना से जुड़ी सभी सुविधा मुहैया कराई जाएगी। लोगों को जो भी परेशानी है। उसे सोल्व किया जाएगा।

कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट

Share This Article