जल संकट को लेकर शहर के लोग हो रहे त्राहिमाम।

Patna Desk

 

एक तरफ गर्मी बढ़ती जा रही है वहीं दूसरी ओर जल संकट बढ़ता जा रहा है, कहां जाता है जल है तो जीवन है लेकिन जल के बिना पूरे शहर में हाहाकार मचा हुआ है, वार्ड नंबर 35 में तकरीबन 3 महीनों से लोग पानी के लिए त्राहिमाम है वही कभी टैंकर से पानी गांव वालों को मुहैया कराई जाती है तो कभी लोग आसपास के जल मीनार से पानी लाकर गुजर-बसर कर रहे हैं जल संकट तकरीबन 3 महीने से व्याप्त है, जिसको लेकर आज वार्ड नंबर 35 से सैकड़ों महिला पुरुषों ने नगर निगम भागलपुर परिसर में जमकर हंगामा किया वार्ड नंबर 35 के पार्षद उमेश मंडल ने बताया कि जब तक हम लोगों की जल संकट समाप्त नहीं हो जाती है यह प्रदर्शन जारी रहेगा। गौरतलब हो कि यह जल संकट पूरे भागलपुर शहर में व्याप्त है क्योंकि धीरे-धीरे जलस्तर नीचे जाने के कारण कई मोटर फेल हो चुके हैं कई चापाकल में पानी आना बंद हो चुका है जिसके चलते पूरे भागलपुर शहर में पानी को लेकर त्राहिमाम है।

Share This Article