जवानों की शहादत पर बोले सीएम नीतीश – देश इनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः लद्दाख के चीन सीमा पर हुए हिंसक झड़प में शहीद बिहार के जवानों के शव बुधवार देर शाम पटना एअरपोर्ट लाया गया। जहां उनकी शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पप्पु यादव सहित बड़ी संख्या में राजनीति और प्रशासन से जुड़े लोगों की भीड़ उमड़ी। वहीं जवानों की मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने अपने शोक संदेश में कहा कि देश इनके बलिदान को हमेशा याद रखेगा।

गौरतलब है कि मंगलवार को लद्दाख में भारत और चीन के जवानों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें देश के 20 जवान शहीद हो गए थे। इन शहीद होनेवाले जवानों में बिहार के जय किशोर सिंह, कुंदन कुमार, अमन कुमार, चंदन कुमार और सुनील कुमार भी शामिल थे।

पटना एअरपोर्ट पहुंचा जवानों का शव, दी गई श्रद्धांजलि

बुधवार देर शाम इन शहीद जवानों का शव पटना एअरपोर्ट पहुंचा, जहां उनके लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। उन्हें श्रद्धांजलि देनेवालों में डिप्टी सीएम सुशील मोदी सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग शामिल थे। जिसमें राजनीतिक नेताओं व पटना डीएम सहित प्रशासन से जुड़े अधिकारी शामिल रहे। ज्ञात हो कि शहीद जय किशोर सिंह वैशाली जिला, शहीद कुंदन कुमार सहरसा जिला, शहीद अमन कुमार समस्तीपुर जिला के मोहिउद्दीन नगर, शहीद चंदन कुमार भोजपुर जिला के ज्ञानपुरा और शहीद सुनील कुमार सारण जिला के दिघरा ग्राम के रहने वाले थे।

Share This Article