NEWSPR डेस्क। भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सामने पारा मेडिकल में काउंसलिंग को लेकर विद्यार्थियों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया है। विद्यार्थियों का कहना है कि चार दिन पहले ही काउंसलिंग के लिए उन्हें बुलाया गया था। कोई छात्र बेगूसराय तो कोई मुंगेर या अन्य जिले से जिले से 1 दिन का खर्च लेकर आए थे। 4 दिन हो चुका है लेकिन अब तक उनका काउंसलिंग नहीं हो पाया।
समय पर बिना धांधली के काउंसलिंग की मांग करते हैं। हंगामे की सूचना के बाद बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर विद्यार्थियों को समझाया लेकिन सभी मुख्य सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे। फिर कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों को जल्द से जल्द काउंसलिंग करने का आश्वासन दिया।
बता दें कि कुल 26 सौ विद्यार्थी काउंसलिंग के लिए थे। जिसमें कल तक 1045 विद्यार्थियों की काउंसलिंग हो चुकी है। इसके लिए भागलपुर समेत अन्य जिलों के 46 कॉलेजों के विद्यार्थी पहुंच रहे हैं। काउंसलिंग के लिए शनिवार तक अंतिम तारीख थी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 फरवरी तक समय बढ़ा दिया गया है।
रिपोर्ट:-श्यामानंद सिंह, भागलपुर