जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया में भारत स्काउट गाइड का प्रथम व द्वितीय सोपान का प्रशिक्षण शुरू।

Patna Desk

 

कैमूर जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय चौरसिया में भारत स्काउट और गाइड के तत्वधान में पांच दिवसीय शिविर का आयोजन का शुभारंभ किया गया। इस शिविर का स्काउट गाइड का झंडातोलन करके विधिवत उद्घाटन विद्यालय के प्राचार्य डॉ अरविन्द कुमार उपाध्याय द्वारा किया गया। इस शिविर में 32 स्काउट एवं 32 गाइड भाग ले रहे हैं। इस शिविर हेतु संचालन के रूप में जिला संगठन आयुक्त, स्काउट दिलीप कुमार एवं सहायक जिला संगठन आयुक्त, स्काउट अरविन्द कुमार सिंह को जिला से आमंत्रित किया गया है।

इसमें स्काउट की चार टोलियां तथा गाइड की चार टोलियां बनाया गया है। स्काउट की टोली महापुरुष तथा पशुओं के नाम से तथा गाइड की टोली फूलों तथा पंक्षियो के नाम से बनाया गया है। इस शिविर में शिविर का संयोजन विद्यालय के स्काउट मास्टर श्री अमित कुमार गौतम एवं गाइड कैप्टन श्रीमती अंशिका सिंह के द्वारा प्रशिक्षण किया गया। इस प्रशिक्षण में स्काउट गाइड का संक्षिप्त इतिहास, नियम प्रतिज्ञा प्रार्थना, झंडा गीत, बायां हांथ मिलाना, गांठ, कैंपिंग, कंपास, साइन, सैल्यूट, ड्रिल, ध्वज, अनुशासन संबंधित विभिन्न जानकारियां दी जाएगी।

Share This Article