जहरीला प्रसाद खाने के बाद सौ से ज्यादा लोग पहुंचे अस्पताल, आधा दर्जन गंभीर रूप से बीमार, शादी समारोह के सत्यनारायण कथा में हुआ था प्रसाद वितरण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के वैशाली से है। जहां जहरीला प्रसाद खाने से 125 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। बताया जा रहा कि आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार हैं। तबियत बिगड़ने के बाद कोहराम मच गया। जिसके बाद सभी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल भेजा गया है।

घटना वैशाली जिला के पातेपुर प्रखंड के विशुनपुर गोविंद की है। जहां एक शादी समारोह के अवसर पर सत्यनारायण भगवान का पूजा का आयोजन था। पूजा के बाद लोगों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। प्रसाद खाने के बाद सभी लोग बीमार हो गए। बीमार पड़ने से गाँव में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा कि प्रसाद खाने चार पांच घंटे बाद लोगों को उल्टी दस्त होने लगा। जिसके बाद देखते देखते 125 से ज्यादा लोग बीमार हो गए।

वहीं घटना की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौड़ा किया और गंभीर रूप से बीमार लोगों को एम्बुलेंस की व्यवस्था कर अस्पताल में इलाज के लिए ले गए। जहां सभी का इलाज चल रहा है। बाकी लोगों को गाँव में ही और निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल लोगों का हालात नियंत्रण में और खतरे से बाहर हैं।

वैशाली से प्रिंस की रिपोर्ट

Share This Article