मोतिहारी में हुए जहरीली शराब कांड के बाद अब इसपर जमकर राजनीति शुरू हो गयी है और सभी दल के नेता यहां पहुंचकर अपनी अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने की जुगत में लगे हुए है ,,।इसी कड़ी में आज जाप प्रमुख पप्पू यादव भी आज मोतिहारी के बिभिन्न गावो में पहुंचे और पीड़ित परिवार व अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिले व उन्हें सांत्वना दी और अपने चिर परिचित अंदाज़ में पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद भी की।
वही बिहार में एक मजबूत बिपक्ष की भूमिका निभाने वाले पप्पू यादव आज बदले बदले से नज़र आये और हमेशा ऐसी घटनाओं पर गर्म रहने वाले पप्पू यादव आज बिहार सरकार पर काफी नरम दिखे व एक तरह से सरकार का बचाव करते हुए दिखे ।उन्होंने इसके लिए एक बार भी नीतीश कुमार को जिम्मेवार नही माना व उल्टे भाजपा के नेताओ को आड़े हांथो लिया और केंद्र सरकार व स्थानीय भाजपा सांसद व यहां के भाजपा विधायको पर कई सवाल दागे ।इसके अलावा उन्होंने शराबबंदी पर सरकार की नीतियों को दोषी बताया और कहा कि सरकार को इसपर पुनर्बिचार करना चाहिए ।उन्होंने सरकार को ये सलाह दी कि शराब पर 70 प्रतिशत टैक्स बढक़त अनुमंडल व जिला मुख्यालय में इसकी दुकानें खोल देनी चाहिए और ताड़ी पर से पूर्णतः बैन हटा लेना चाहिए ।उन्होंने होटल ब्यवसाय के चौपट होने का हवाला देते हुए उक्त बातें कही ।