जहरीली शराब से फिर 5 लोगों की मौत, पुलिस बोली-बीमारी से गई है जान, परिजन बोले- शराब पीने के बाद बिगड़ी तबीयत फिर हुई मौत

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बड़ी खबर सारण से है। जहां फिर जहरीली शराब के 5 लोगों की मौत की खबर बतायी जा रही। बता दें कि पांच लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हुई है। हालांकि पुलिस प्रशासन का कहना है कि सभी लोगों की मौत बीमारी के कारण हुई है। परिजन बोले कि वो शराब पीकर आए थे।

जिसके बाद तबीयत बिगड़ी और अस्पताल में इलाजके दौरान उनकी मौत हो गई। गरखा थाना क्षेत्र के मोतीराजपुर पंचायत के औढ़ा गांव में संदिग्ध हालात में एक व्यक्ति की मौत हो गई। बाकी चारों भुवालपुर गांव के रहने वाले थे। मौत के कारणों का खुलासा नहीं सो सका है।

मृतक की पहचान गड़खा के मोतीराजपुर निवासी करमुल्लाह खान के 35 वर्षीय पुत्र अलाउद्दीन खान के रूप में हुई है। इसके अलावा गड़ख थाना के मोतीराज पुर -रोहित सिंह(30) भाभिखन सिंह – रामजीवन राम(50 वर्ष) प्रभुनाथ राम -लोहा महतो -पप्पू सिंह की मौत हुई।

मौत की सूचना मिलते ही गरखा थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची है। पुलिस मामले को दबाने के साथ तबीयत खराब होने पर मौत की बात कर रही थी। इस दौरान ग्रामीण अचानक से आक्रोशित हो गए। पुलिस से सामने विरोध में नारेबाजी करते हुए विरोध करने लगे। गरखा थाना अध्यक्ष रामसेवक रावत, सीओ मोहम्मद जौवाद आलम, सदर एसडीपीओ मुनेश्वर प्रसाद सिंह, पहुंच मामले के जांच मे जुटे हुए हैं।

Share This Article