जहरीली शराब से मौत मामला : नरकटियागंज और रामनगर SDPO की बर्खास्तगी की मांग, माले नेताओं ने किया धरना प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पश्चिम चम्पारण जिले में विगत दिनों देवराज में जहरीली शराब से हुई मौत के खिलाफ सैकड़ों की संख्या मे भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने विभिन्न अनुमंडल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन किया। वे लोग नीतीश सरकार पर जमकर तंज कसा। साथ ही प्रशासन पर शराब माफिया के साथ गठजोड़ करने का आरोप लगाया। माले नेताओं ने कहा कि नितीश सरकार शराब बन्दी पर ढिंढोरा पिटने से बाज नहीं आती, लेकिन जहरीली शराब से आम जनता की मौत पर खामोश है।


माले कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया और कहा कि अधिकारी छोटे शराब कारोबारियों को पकड़कर वाहवाही लूटते हैं। जी जान से ये लोग छोटे कारोबारी को पकड़ते हैं। माले कार्यकर्ताओं ने कहा कि यदि प्रशासन के लोग इमानदारी से काम करते तो आज इतने लोगों की मौत नहीं होती। वहीं सभी ने मामले में नरकटियागंज और रामनगर SDPO पर कार्रवाई की मांग की है।

Share This Article