जहां तेजस्वी यादव पर चप्पल फेंकी गई वहां से जीत हासिल, जहां नीतीश पर पत्थर फेंकी गई वहां से जदयू जीती

Sanjeev Shrivastava

NEWS PR DESK – बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ चुके हैं एनडीए को बिहार में जनता ने जनादेश दिया है चुनाव प्रचार के दौरान बहुमत का जादुई आंकड़ा पार करने के लिए दोनों गठबंधन के बीच जमकर आरोप प्रत्यारोप लगे हैं इस दौरान नेताओं को जनता का विरोध भी भारी झेलना पड़ा है.

वहीं अगर बात कर लिया जाए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक सभा में पत्थर और प्याज मंच की तरफ फेंके गए वहीं कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार करने गए तेजस्वी यादव पर चप्पल फेंका गया.

हालांकि सीट की बात करें तो यहां मुकाबला जदयू और सीपीआई के बीच था सीपीआई से रामनरेश पांडे और जदयू के सुधांशु शेखर आमने-सामने थे इस चुनाव में सुधांशु शेखर के खाते में60393 वोट पड़े और जीत दर्ज की है दूसरे स्थान पर हैं राम नरेश पांडे को 42800 मतों से संतोष करना पड़ा आपको बता दें कि नीतीश कुमार की सभा में पत्थर और प्याज फेंकने की घटना से खूब सुर्खियां बटोरी जा रही थी नीतीश कुमार ने लोगों से पत्थर और प्याज फेंकने वाले को रोकने से मना किया और कहा फेंको जमकर फेंको.

लेकिन जहां नीतीश कुमार पर पत्थर और प्याज फेंके गए वहां से जदयू के प्रत्याशी जीत हासिल की है और जहां तेजस्वी यादव पर चप्पल फेंके गए हैं वहां कांग्रेस के उम्मीदवार जीत हासिल की हैं.

Share This Article