जहाज घाट में हिंसक मगरमच्छ से दहशत का माहौल, व्यक्ति पर किया हमला, पैर बुरी तरह जख्मी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के सुलतानगंज में लगातार 15 दिनों से दिखाई दे रहा मगरमच्छ आखिरकार हिंसक हो गए और स्थानीय किसान सुरेश मण्डल पर हमला कर घायल कर दिया। जिससे किसान का दायां पांव बुरी तरह जख्मी हो गया है। परिजनों ने घायल सुरेश को प्राथमिक इलाज के लिए सुल्तानगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया।

जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। इलाज कर रहे डॉक्टर अशोक कुमार ने बताया की घायल ने उन्हें मगरमच्छ द्वारा खींचने की बात बताई है। घायल किसान ने बताया कि नदी के अंदर लगभग दस फीट तक खींचकर ले जाने वाला जलीय जीव मगरमच्छ है। पैर का जितना हिस्सा उसके जबड़े में समाया हुआ था। उतने हिस्से का मांस काटकर खा लिया गया है। जबकि उसके नुकीले दांत से उस पैर की हड्डी भी टूट गई है।

बीते दिनों एडीएम शिव कुमार ने कहा था कि मगरमच्छ निकला है वन विभाग की टीम लगी है किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होगा हम लोग गंगा की धारा में उसे मोड़ देंगे। लेकिन आशंका जताई जा रही थी कि मगरमच्छ हमला कर सकता है आज वह सही हुआ। हम आपको बता दें कि बीते 15 दिनों से लगातार गंगा किनारे मगरमच्छ दिख रहा है। वहीं लाखों कांवड़िया स्नान कर जल भर रहे हैं ऐसे में कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपूर

Share This Article