जहानाबाद काम की तलाश में गए मजदूरों को बनाया गया बंधक।

Patna Desk

 

 

जहानाबाद में काम की तलाश में जिले के कल्पा ओपी क्षेत्र से छः युवक मजदूरी के लिए तमिलनाडु गया थे जहां उन्हें बंधक बना लिया गया । मजदूर जितेंद्र कुमार विनय कुमार चितरंजन कुमार अशोक कुमार बाल्मीकि कुमार एवं पवन कुमार बीते 11 सितंबर को कम करने के लिए तमिलनाडु गए था । जहां सभी छ लोगों को बंधक बना लिया गया और सभी से 20 हजार रुपए की मांग की गई। वही इसके बाद परिजन काफी डरे सहमे हुए हैं।मजदूरों के परिवार वाले के द्वारा एक दिन पूर्व शुक्रवार को डीएम एवं एसपी से अपने परिवार को सकुशल बरामदी के लिए गुहार लगाया है। परिजनो ने एसपी को जानकारी देते हुए बताया की 15 तारीख को मोबाइल पर कॉल कर मेरा भाई रोते हुए कहा कि हम लोगों को बंधक बना लिया गया है। छोड़ने के बदले में 20-20 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं ।मजदूर अशोक के भाई ने गांव के शेष पांच लोगों को परिवार को तत्काल सूचना दी इसके बाद परिवार अपने-अपने घर को फोन पर बात करने लगे सभी ने पैसा का प्रबंध करने की गुहार लगाई। अशोक के भाई का मोबाइल पर कॉल पर धमकी दी गई इसके बाद अशोक के फोन पर ₹60000 भेज दिए गए शेष पैसा 60000 फोन करने वाला अपने मोबाइल पर ऑनलाइन मंगवाया इसके बाद से सभी का मोबाइल बंद हो गया है ।इसके परिवार जनों की अनहोनी किया आशंका हो रही है। इधर मामला सामने आने के बाद जहानाबाद पुलिस प्रशासन हरकत में आते हुए तमिलनाडु के स्थानीय प्रशासन से संपर्क साधा और सभी बंधक बनाए गए मजदूरों को मुक्त कराया है,इस संबंध में जहानाबाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद प्रशासन के द्वारा तत्काल वहां पुलिस प्रशासन से संपर्क साधा गया और जानकारी जुटा गई जहां इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है साथ ही बंधक बनाए गए 6 मजदूरों को मुक्त भी कराया गया है मुक्त कराए गए मजदूरों को जहानाबाद लाया जा रहा है।।

Share This Article