जहानाबाद डीएम ने किया छठ घाट का निरीक्षण,पदाधिकारीयों को साफ सफाई को लेकर दिया कई आवश्यक निर्देश

Patna Desk

 

जहानाबाद:  नहाय- खाय के साथ लोक आस्था का महापर्व चैती छठ पूजा की शुरुआत हो गई है जिला प्रशासन भी छठ पूजा को लेकर तैयारी में जुट गया है।आज शुक्रवार को जिला पदाधिकारी अलंकृता पांडे ने संगम घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने घाटों की साफ सफाई का जायेजा लेते हुए मौजूद अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि छठ व्रतियों को किसी तरह की कठिनाई नहीं हो इसको देखते हुए सभी तैयारी की जा रही है। सभी जगह समुचित लाइट की व्यवस्था की जाएगी एवं नदी का पानी जो गंदा है उसे साफ किया जाएगा घाट को रंगाई पुताई किया जा रहा है छठ पूजा के दिन मेडिकल टीम को भी लगाया जाएगा।

पीने के पानी के लिए समुचित व्यवस्था किया जाएगा किसी तरह से आम लोगों को कोई कठिनाई नहीं हो इसके ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा तैयारी किया जा रहा है। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा की छठ पूजा हम लोगों के लिए महान पूजा है इसीलिए प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारी की जा रही है। उन्हें आम लोगों से भी अपील किया कि सभी लोग इसमें सहयोग करें और इस पवित्र पर्व को हर्ष उल्लास के साथ मनाए।

Share This Article