जहानाबाद में बाइक चोर गिरोह पर पुलिस का शिकंजा, दो मोटरसाइकिल सहित तीन अपराधी गिरफ्तार

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जहानाबाद में लगातार मोटरसाइकिल की चोरी की घटना घट रही थी। इसको रोकने के लिए लगातार कदम उठाए जा रहे थे। इस कड़ी में सोमवार को एनएच 83 पर कडौना ओपी की पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग चलाया जा रहा था। जिस दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर दो युवक आ रहे थे, जिसे पुलिस ने रोक कर कागजात की मांग की।

उन लोगों ने कोई भी कागजात प्रस्तुत किया जब उसकी जांच की गई तो बाइक चोरी की निकली। वह मोटरसाइकिल अरवल के कुर्था थाना से चोरी किया गया था और गिरफ्तार दोनों अपराधी के निशानदेही पर दो मोटरसाइकिल सहिय 3 चोर को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी लोग अंतर जिला में मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने का काम करते थे।

जहानाबाद के एसडीपीओ अशोक कुमार पांडेय ने इस मामले का उद्भेदन करते हुए अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधी मोटरसाइकिल चोर का गिरोह है और यह मोटरसाइकिल चुरा कर दूसरे जिला में 5 से ₹10000 में बेचने का काम करता था। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी करने में जुटी है। जिस तरह से शहर में लगातार मोटरसाइकिल चोरी की घटना हो रही थी।

चोर के गिरफ्तार होने से लगता है कि मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर लगाम लग सकता है। जिले में अंतर चोर गिरोह काफी सक्रिय है क्योंकि 1 दिन पूर्व ही ट्रैक्टर छोरी ने अंतर चोर गिरोह को गिरफ्तार किया गया था।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article