जहानाबाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या, अपराधियों ने बधार में सड़क किनारे फेंका शव, परिजनों ने हाईवे जामकर किया प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जहानाबाद में अपराधियों ने एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर शव को सड़क किनारे फेंक दिया। युवक की पहचान मखदुमपुर पंचायत के तुलसीपुर मोहल्ले के पवन यादव के रूप में हुई। गांव के लोग जब सुबह शौच के लिये निकले तो गांव से पूरब बधार में सड़क से कुछ दूरी पर शव देखा, जिसके बाद देखते ही देखते वहां ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि युवक की ईंट पत्थर से कुचकर हत्या की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि युवक मखदुमपुर बाजार में गोला दुकान में दैनिक मजदूरी करता था । मृतक के दो बेटियां एवं विधवा मां है। मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। साथी मजदूरों ने बताया कि कल शाम एक आदमी के साथ बाइक से घर के लिए रवाना हुआ था। लेकिन वह घर नहीं पहुंचा। शव देखने से पता चलता है कि उसकी हत्या ईट पत्थर से मारकर की गई है।

घटनास्थल से अपाचे बाइक के कुछ टूटे पार्ट्स एवं चाबी पुलिस ने बरामद की है। कुछ ईट पत्थर के टुकड़े भी पाए गए। बाइक के टूटे पार्ट देखने से अनुमान लगाया जाता है कि चाबी गुम होने से बाइक को डायरेक्ट कर चालू किया गया। युवक की शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गांव के समीप एनएच 83 को जाम कर दिया। सूचना मिलते ही मखदुमपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन ग्रामीण मामले की जांच एवं उचित मुआवजे की मांग पर अड़े थे। कुछ देर के बाद डीएसपी अशोक कुमार पांडेय, अनुमंडल पदाधिकारी मनोज कुमार एवं सीओ राजीव रंजन, नगर उपाध्यक्ष चुन्नू शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटाया गया।

सीओ नें तत्काल 20 हजार का परिवारिक लाभ का चेक प्रदान किया। एवं अन्य सहायता देने का आश्वासन दिया गया। सुबह 6 बजे से 9 बजे तक 3 घंटे तक एनएच 83 रहा। जाम के कारण दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। बड़ी संख्या में स्कूली वाहन एवं एंबुलेंस भी जाम में फंसे रहे। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। करीब पांच किलोमीटर दूरी तक वाहनों की लंबी कतार लगी थी। जाम के कारण पटना व गया जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानी हुई। सड़क जाम हटने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

युवक की हत्या के बाद परिजनों का बुरा हाल था। परिजनों के विलाप से माहौल गमगीन बना हुआ था। परिजनो को कहना था कि पवन की किसी से दुश्मनी नहीं थी। मजदूरी कर घर चला रहा था। फिलहाल हत्याा के कारणों की जानकारी नहीं मिली है। घटनास्थल का मुआयना करने के बाद डीएसपी अशोक पांडेय ने घटना का गहन जांच करने का निर्देश दिया है। जांच में मदद के लिए प्रशिक्षित कुत्ते को बुलाया गया है। जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को भी सूचना दी गई है। ग्रामीणों ने अधिकारियों को बताया कि पहले भी क्षेत्र में इस तरह की दो घटनाएं घट चुकी है। ग्रामीणों ने इस क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों पर नकेल कसने की मांग की है।

Share This Article