जहानाबाद में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले, स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय लोगों में हलचल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। जहानाबाद में दो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। काको थाना क्षेत्र के खालिसपुर में 27 साल का छात्र पॉजिटिव पाया गया। उसके परिवार जनों संपर्क करने पर बताया कि वह कहीं भी नहीं गया है और घर पर ही रह कर पढ़ाई का कार्य कर रहा है। 26 तारीख को दरोगा के परीक्षा में शामिल होने के लिए जहानाबाद गया था। वहीं उसकी जांच की गई जांच के बाद संक्रमित होने का रिपोर्ट आया।

वहीं दूसरे शहर के आदर्श नगर मोहल्ले के 14 साल के स्कूली छात्रा पॉजिव है। सिविल सर्जन अशोक चौधरी ने बताया की जब दोनों का जांच किया गया तो कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दोनों लोगों को आरटीपीएस जांच के लिए भेजा गया है. जहां से जांच के बाद दोनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एक बैंक कर्मी का भी जांच किया गया है लेकिन अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है। अगर आरटीपीसीआर जांच में बैंक कर्मी पॉजिटिव पाए जाते हैं तो तीन लोग कोरोना के मरीज हो जाएंगे।

स्वास्थ्य विभाग की टीम उसके गांव खालिसपुर पहुंच चुकी है। उनके संपर्क में आए हुए लोगों जांच की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अभी जानकारी मिली कि जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उस व्यक्ति ने अब तक कोरोना वैक्सीन भी नहीं लिया है। फिलहाल दोनों मरीजों का जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल पटना भेजा गया है।

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

Share This Article