जातिगत जनगणना की मांग को लेकर तेजस्वी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस, जानें क्या है उनकी रणनीति

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को जातीय जनगणना की मांग को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से विधान मंडल के द्वारा सर्वसम्मति से जातिगत जनगणना को लेकर प्रधानमंत्री से मिलकर ज्ञापन सौंपने का जो समय मांगा गया है वह समय अभी तक प्रधानमंत्री के द्वारा नहीं मिला है। वहीं प्रधानमंत्री विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्री से मिल रहे हैं लेकिन कुछ महत्वपूर्ण विषय पर प्रधानमंत्री अभी तक समय नहीं दे पाए हैं, यदि जातिगत जनगणना केंद्र सरकार नहीं करवा पाता है तो बिहार सरकार कर्नाटक की तर्ज पर जातिगत जनगणना करवाएं। वहीं तेजस्वी ने यह भी कहा कि अगर जातिगत जनगणना नहीं होती है तो जिस तरह से बिहार विधानसभा में सर्वसम्मति से जातिगत जनगणना को लेकर एक मेमोरेंडम तैयार किया गया उसी के साथ जंतर मंतर पर बिहार के सभी दल एक साथ जातिगत जनगणना की मांग करेंगे।

Share This Article