जातिगत जनगणना को लेकर विधायक अजीत शर्मा ने अपने ही सरकार पर साधा निशाना, फिर अपने ही बयान पर दी सफाई।

Patna Desk

 

भागलपुर, कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने जातिगत जनगणना से शिक्षकों को हटाए जाने के बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद इंजीनियर है और शिक्षा के स्तर को लगातार बिहार में ऊपर ले जा रहे हैं।

वहीं उन्होंने कहा कि उनके कहने का यह अर्थ नहीं था। अभी स्कूलों में गर्मी को देखते हुए जूनियर क्लासेज बंद है। वही उन्होंने बताया कि उनके कहने का मतलब यह था कि शिक्षकों के साथ-साथ राज्य कर्मचारी और जो लोग बेरोजगार हैं उन्हें भी इस काम में लगाया जाए तो जातिगत जनगणना जल्द खत्म हो जाएगा और बेरोजगार युवकों को कुछ आर्थिक मदद भी हो जाएगी।

Share This Article