जातीय गणना और आरक्षण का दायरा बढ़ाने को लेकर तेजस्वी यादव ने पीएम से किया सवाल, साफ बताइए।

Patna Desk

 

आज सचिवालय के संवाद कक्ष में जातीय गणना और आरक्षण का दायरा बढ़ाने को लेकर लिए गए निर्णय पर सरकार के तरफ से जवाब देने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मिडिया के समाने आए। जहां उन्होंने सरकार के तरफ से किए गए कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि – हमारी सरकार ने काफी ऐतिहासिक काम किया है। जब यह डेटा पेश किया गया तो अब हमलोग यह सोच रहे हैं कि आगे क्या होगा ? हमलोग बेरोजगारी और गरीबी से लड़ने वाले सरकार हैं।

ऐसे में जो आंकड़ा आया से उससे स्पष्ट हो गया है कि राज्य में हर जाति में से लोग गरीब हैं। सवर्ण जाती के लोग भी गरीब है। ऐसे में सीएम साहब ने सत्र में यह निर्णय लिया आरक्षण की सीमा बढ़ाया जाए और आज यह काम हुआ है। वहीं, तेजस्वी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी इतनी दफा विशेष राज्य के दर्जें की मांग कर चुके हैं। लेकिन, पीएम सुनते तक नहीं है। तो उन्हें इस बार कहना है कि अब आप साफ़ बताया दीजिए कि आपलोग बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देंगे या नही। यदि आप देंगे तो अच्छी बात है और यदि आप नहीं देंगे तो यह बात आप पब्लिक डोमन में रख दीजिए। ताकि हमलोग अपने हिसाब से बिहार के विकास के लिए जो भी हो सके वह कोशिश कर सकें।

Share This Article