जातीय जनगणना को लेकर आरसीपी सिंह ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना, कहा टुकड़े में बाट रहे।

Patna Desk

 

पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह के द्वारा अपने पैतृक गांव मुस्तफापुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया। इस दौरान पूर्व केंद्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह ने जातीय जनगणना को लेकर नीतीश कुमार के ऊपर करारा हमला किया। पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने जातीय गणना पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार की अस्मिता बिहारीपण बिहार के सृजन की बात करते थे लेकिन आज नीतीश कुमार महागठबंधन सरकार टुकड़े-टुकड़े गैंग में शामिल होकर बिहार के जातियों को टुकड़े टुकड़े में बांटने का काम किया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह ने दावे के साथ कहा कि बिहार सरकार ने जो जातीय गणना कराने के बाद जो आंकड़े दिए वह पूरी तरह से संदिग्ध है। नीतीश कुमार आप हमेशा चर्चा करते हैं कि हम बिहार में न्याय के साथ विकास करेंगे। लेकिन जातीय गणना कराकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार को विनाश की ओर ले जाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशभक्ति की बात करते हैं लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमेशा जाति की बात करते हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा जातिय गणना करने के बाद बिहारी को क्या फायदा हुआ। बिहार को जातीय गणना कराकर बिहार को पूरा विनाश की ओर ले जा रहे है और मॉडल बिखराव का है।

Share This Article