धानुक एकता मंच जिला इकाई नालन्दा के द्वारा बिहार शरीफ के अस्पताल पर नीतीश सरकार द्वारा जारी की गई जातीय जनगणना रिपोर्ट में धानुक जाति के रिपोर्ट में हुई घोर धाँधली के विरोध में मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का पुतला दहन किया गया। जातिय जनगणना में धानुक जाति के रिपोर्ट में हुई घोर चौधली को लेकर चानुक जाति में असंतोष व्याप्त है। धानुक एकता मंच बिहार प्रदेश अध्यक्ष का मानना है कि पूरे बिहार प्रदेश में धानुक की आबादी लगभग 12% है।जातीय गणना में आबादी को कम करके दिखाया गया जो गलत है। ऐसा करके सरकार धानुक समाज के हिस्से की रोटी छीन कर किसी अन्य के देने की योजना बना चुकी है। हमारे समाज के हक अधिकार को हमेशा से छीना जा रहा है। इसी के विरोध को लेकर धानुक एकता मंच नालन्दा की टीम ने वर्तमान सरकार का पुतला दहन काम किया है। आगे भी जनगणना में धानुक समाज के रिपोर्ट में सुधार को लेकर धानुक एकता मंच का संघर्ष जारी रहेगा।