रांची। रिम्स निदेशक के बंगले में इलाजरत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की दोबारा कोरोना जांच फिलहाल नहीं की जाएगी। उनका इलाज कर रहे मेडिसिन विभाग के डॉ. उमेश प्रसाद ने बताया कि वे कोरोना संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में नहीं थे। बता दें कि लालू प्रसाद की सुरक्षा में तैनात नौ पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
डा. प्रसाद ने बताया कि इन दिनों लालू प्रसाद कमरे से बाहर नहीं के बराबर निकल रहे हैं। ऐसे में फिलहाल जांच की जरूरत नहीं है। फिलहाल निदेशक के बंगले को सैनिटाइज कराया गया है। बताते चलें कि वर्तमान में लालू प्रसाद की सुरक्षा में 36 पुलिसकर्मी तैनात हैं। बता दें कि 10 अगस्त को 28 जवानों का सैंपल लिया गया था। 10 दिनों बाद जब 20 अगस्त को रिपोर्ट आई। उनमें 9 जवान पॉजिटिव पाए गए थे। अब एक बार फिर से सभी जवानों का सैंपल टेस्ट के लिए लिया जाएगा।