जानिए यूजीसी नेट के एग्जाम के नियम,आधा घंटा पहले बंद हो जाएगी एंट्री….

Patna Desk

NEWSPR DESK- यूजीसी यानी यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन की ओर से आयोजित नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट यानी यूजीसी-नेट का आयोजन मंगलवार 18 जून को होगा। मेरठ में इस बाबत आठ केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। पहली पाली सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा अपरान्ह तीन बजे से शाम छह बजे तक होगी।

पेन भी देगा एनटीए, एडमिट कार्ड लेकर पहुंचे अभ्यर्थी

पहली पाली में करीब 4,040 अभ्यर्थी और दूसरी पाली में करीब 4,400 अभ्यर्थी नेट में हिस्सा लेंगे। दोनों पाली में विषयवार अलग-अलग अभ्यर्थी होंगे। इनमें मेरठ जिले के साथ ही आस-पास के जिलों के अभ्यर्थी भी शामिल होंगे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए की ओर से आयोजित यूजीसी-नेट जून-2024 इस वर्ष आफलइन यानी पेन-पेपर मोड में होगा।

 

अभ्यर्थियों को अपने साथ पेन भी लेकर नहीं जाना है। पेन एनटीए की ओर से प्रदान किया जाएगा। अभ्यर्थी अपने साथ केवल एडमिट कार्ड, फोटोयुक्त पहचान पत्र और एक फोटो लेकर ही जाएंगे। एनटीए के जिला समन्वयक कृष्ण कुमार शर्मा के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर हर अभ्यर्थी की गहन तलाशी ली जाएगी। उसके बाद परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश मिलेगा। इसलिए अभ्यर्थी पहनावा भी हल्का रखें जिसका उन्हें लाभ मिलेगा।

Share This Article