बिहार के नवादा जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहाँ एकबार फिर साइबर अपराधियों की सक्रियता काफी बढ़ गई है. इसी कड़ी में वारिसलीगंज विधायक अरुणा देवी के अंगरक्षक आरक्षी राज शर्मा के स्टेट बैंक की नवादा मुख्य शाखा स्थित खाता से चार किस्तों में 85 हजार रुपया की निकासी साइबर अपराधियों द्वारा कर ली गई है.
वही पीड़ित आरक्षी ने बताया कि शनिवार की दोपहर बाद मोबाइल संख्या 9336506772 से किसी फ्रॉड ने अपने को एसबीआई का अधिकारी बताकर फोन किया और मेरे द्वारा प्रयोग में लाया जा रहा यूनो एप को खोलने को कहा गया. जब एप खोला तब कुछ देर बाद सबसे पहले 24 हजार की निकासी का मैसेज आया. इस तरह अपराधियों चार किस्तों में कुल 85 हजार रुपये की निकासी का मैसेज आया. पीड़ित ने बताया कि संबंधित शाखा के अधिकारियों को सूचना देकर अकाउंट से राशि निकासी पर रोक लगवाया है.
बता दें इस प्रकार की घटना वारिसलीगंज क्षेत्र के लिए आम बात हो गई है. बैंक द्वारा बार-बार हिदायत देने के बावजूद लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आ जा रहे है. वही NEWS PR भी लोगो से अपील करती है की ऐसी कोई भी कॉल आता है तो सावधान हो जाये नहीं तो आपके भी खाते से गायब हो सकते है.