जान जोखिम में डालकर सैकड़ो गाँव वाले और स्कूली बच्चे,चचरी पुल से करते है आना- जाना।

Patna Desk

 

खगड़िया अलौली जान जोखिम में रख गांव से निकलते है लोग चचरी पल ही एक मात्र सहारा ,जान जोखिम में डालकर सैकड़ो गाँव वाले और स्कूली बच्चे पढ़ने जाते है ,इनके गार्जियन भी इसी चचरी पुल से आना- जाना होता है।

फिर भी इस चचरी पल का सुध लेने वाला कोई नही है।यह खगड़िया जिले इस्थित अलौली प्रखंड के सिमा क्षेत्र मोहरा घाट पर बने चचरी पुल दुघर्टना को आमंत्रण दे रही है । यह पुल मोहरा घाट गाँव पर बने चचरी जर्जर इस्थिति में है ,इस गाँव लोग और राहगीर जान जोखिम में डालकर गुजरने को मजबूर है ।अवसियकता है एक पिल की।

Share This Article