जान लिजिए WhatsApp का नया फीचर, टेस्टिंग हो गई है शुरू…

Patna Desk

NEWSPR DESK-WhatsApp समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स ऐप में लाता रहता है। यूजर्स को खुश करने में व्हाट्सएप कोई कमी नहीं छोड़ता है।

 

 

इसी क्रम में इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म द्वारा नए फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. वॉट्सऐप बीटा ट्रैकिंग प्लेटफॉर्म  ने गूगल प्ले स्टोर पर वॉट्सऐप बीटा अपडेट वर्जन 2.24.9.5 पर एक ‘सजेस्टेड कॉन्टैक्ट्स’ फीचर को स्पॉट किया है.

लेटेस्ट बीटा अपडेट में यूजर्स को को अब एक नया सेक्शन दिखेगा जो यूजर्स को ‘फॉरगॉटन कॉन्टैक्ट्स’ को सजेस्ट करेगा, जिसने वो बात कर सकते है।

जानकारी के मुताबिक चैट लिस्ट के बॉटम में एक नया सेक्शन दिखाई देगा। बता दे की इस सेक्शन में उन लोगो को शो करेगा जिससे यूजर्स कभी बात नहीं किए है।

Share This Article