मो. इम्तेयाज खान
मुंगेर। में जन अधिकार पार्टी की एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर सह समीक्षा बैठक आयोजित की गई। लेकिन इस बैठक में कोरोना महामारी से बचाव के लिए बनाए गए नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। यहां किसी भी पार्टी कार्यकर्ता ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया। जब पार्टी नेताओं से इस बारें में पूछा गया तो उनका कहना था कि हम लोग सेनेटाइजर काउपयोग कर रहे हैं।
मुंगेर में कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित एक वैंकेट हॉल में जन अधिकार पार्टी का एक दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण सह समीक्षा शिविर का आयोजन किया गया थाष जिसमें मुंगेर जिला के तीन विधानसभाओ मुंगेर, जमालपुर एवं तारापुर के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। पार्टी कि इस प्रशिक्षण सह समीक्षा शिविर में खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ी। इस संदर्भ में जब सवाल पूछे गए तो कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए राजनीतिक रणनीतिकार सह प्रशिक्षक सोनू झा ने कहा कि हमलोग सेनेटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि हमलोग विधानसभा चुनाव के तैयारिया को कार्यकर्ताओ के साथ प्रशिक्षण सह समीक्षा शिविर आयोजन कर कर रहे हैं।