NEWSPR डेस्क। पटना में जाप सुप्रीमो पर मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि उनपर 144 का उलंघन और सरकारी काम मे बाधा डालने का मामला दर्ज हुआ है। उन्होंने राजीव नगर थाना स्थित नेपाली नगर में लोगो के साथ धरना दिया था। जिस दौरान ही झड़प भी हुई थी। इसे लेकर राजीव नगर में मामला दर्ज कराया गया है।
पटना के सीनियर एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने इस बात की पुष्टि की है। बता दें कि पप्पू यादव और उनके समर्थकों पर आज पुलिस ने बल प्रयोग भी किया था। जाप कार्यकर्ताओं के ऊपर लाठियां चटकाई गई थीं। राजीव नगर में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन की टीम का विरोध करते हुए पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए थे।
रविवार से ही राजीव नगर में स्थानीय लोगों से मुलाकात कर रहे थे। स्थानीय लोगों की तरफ से प्रशासन की कार्यवाही का विरोध किया जा रहा है, उसका समर्थन कर रहे थे और धारा 144 लागू होने के बावजूद पप्पू यादव ने जो प्रदर्शन किया इसी मामले में उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया।