जामुन के पेड़ से लटक कर युवक ने किया अपनी जीवन लीला समाप्त।

Patna Desk

 

भागलपुर,जगदीशपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर रेलवे हॉट के पास कोकरा नदी के किनारे जामुन के पेड़ में गमछे के फंदे से लटक के अपनी जीवन लीला को समाप्त कर लिया,वही युवक की पहचान राजपुर चकोरिया निवासी बबलू हरिजन के पुत्र कुसो हरिजन के रूप में हुई है।वही युवक अपने ससुराल जगदीशपुर में रह कर ट्रैक्टर चलाता था।युवक की दो साल पहले चंदा कुमारी से शादी हुई थी,बता दे की घटना करीब लगभग 10 बजे दिन की बताए जा रही है।घटना की सूचना मिलने पर जगदीशपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन किया और शव को पेड़ से उतार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,वही परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है।

Share This Article