जाम से बचने के लिए ऑटो आगे बढ़ाया और लोगों ने बच्चा चोर समझकर कर दी धुनाई, जानिए कहां का है पूरा मामला

Sanjeev Shrivastava

नालंदाः जिले के हिलसा योगीपुर मोड़ के समीप उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया जो एक महिला ने ऑटो चालक पर बच्चा चोरी और रुपए लेकर भागने का आरोप लगाते हुए उसकी धुनाई शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को बचाया। पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने जाम से बचने के लिए गाड़ी आगे बढ़ाया था। जिसे गलत समझ लिया गया।

 दरअसल पूरा मामला यह है कि हिलसा योगीपुर मोड़ के समीप दो महिलाएं ऑटो पर सवार होकर इस स्थल पर आई थीं। ऑटो का किराया देने का समय छुट्टा नहीं था, जिसके कारण महिला ने चालक को 500 का नोट दिया। इस दौरान महिला का बच्चा गाड़ी में ही मौजूद था। गाड़ी खड़ी होने से जाम न हो इसके लिए रुपए लेने के बाद चालक ने गाड़ी को आगे बढ़ा दिया। लेकिन दोनों महिलाओं ने ऑटो चालक को पकड़ कर बच्चा चोरी का आरोप कर लगाकर उसकी धुनाई कर शुरू कर दी।

आसपास के लोगों ने भी किए हाथ साफ

फिर क्या था आसपास के खड़े लोगों ने भी इसके ऊपर अपना हाथ साफ करना शुरू कर दिया।उसी दौरान वहां ट्रैफिक पुलिस पहुंच गई। शायद मौके पर पुलिस नहीं पहुंचती तो यह युवक मॉब लिंचिंग का भी शिकार हो सकता था।

Share This Article