जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने होली मिलन समारोह का किया आयोजन।

Patna Desk

 

कैमूर जिले के भभुआ शहर के गुलजार वाटिका में भभुआ के जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल किया गया। इस दौरान जिप अध्यक्ष समेत कई जिला परिषद सदस्य मौजूद रहे। जिला परिषद सदस्य लल्लू पटेल के नेतृत्व में सोमवार को भभुआ शहर के गुलजार वाटिका परिसर में भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिप अध्यक्ष, उपाघ्यक्ष, जिप सदस्य समेत अन्य लोगों एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभ कामनाएं दी।

वक्ताओं ने कहा कि होली मिलन सिर्फ मस्ती के लिए नहीं आपसी भाईचारा, एकता व युवाओं में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करने के उद्देश्य से किया गया। समारोह में ढोलक एवं झाल की धुनों पर होली गीतों की प्रस्तुति कार्यकर्ताओं ने की। समारोह के दौरान जिला परिषद सदस्य विकास सिंह ने कहा कि पहले के अपेक्षा अब होली मनाने के ढंग में बदलाव आया है। अब होली से लगभग एक हफ्ते पूर्व से ही लोगो द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जाने लगा है। जिसमें समाज में एक दूसरे से मिलने और सब गिले-शिकवे भूलकर एक दूसरे को गले मिलाने का मौका मिलता है।

Share This Article