जिला अवर निबंधक से हो रही थी रंगदारी की मांग, मिल रही थी हत्या की धमकी, परेशान अधिकारी ने थाने में दर्ज कराया मामला, कहा- तीन साल के झेल रहा हूं प्रताड़ना

Sanjeev Shrivastava

कटिहारः कटिहार में जिला अवर निबंधक मनिरंजन ने एक शख्स पर रंगदारी मांगने और रंगदारी नही देने पर जान से मारने की धमकी देने का  मामला  सहायक थाना में दर्ज करवाया है। इस मामले में रजिस्ट्रार ने कहा की बिपिन किशोर तिवारी पिछले कई दिनों से उन्हें लगातार तंग कर रहा है और अब वह उससे दो लाख रंगदारी की मांग कर रहा है। अधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मामले में बताया गया कि पीड़ित अधिकारी तीन साल के कटिहार में कार्यरत हैं। उनका कहना है कि जबसे वह यहां आए हैं, तबसे बी.के  तिवारी एक बार उसके पास पहुंचकर रजिस्ट्री की राशि कम करने के लिए दबाव बना चुके हैं और जब ऐसा  उनके द्वारा  नहीं किया गया तो उसे तो उन्हें फंसा देने की धमकी दे कर  कई माध्यम से आला अधिकारी तक  उनकी शिकायत भी की गई, लेकिन हमेशा सच्चाई के साथ काम करने के लिए उन पर आरोप निराधार साबित होता गया और अब विपिन किशोर उन्हें बाकायदा रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

परेशान होकर थाने में की शिकायत

पीड़ित अधिकारी ने बताया कि जब बीके तिवारी की प्रताड़ना लगातार बढ़ने लगी तो इससे परेशान होकर पुलिस के पास जाना बेहतर समझा। इस मामले पर उन्होंने सहायक थाना में आवेदन देकर पुलिस से कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि कहा कटिहार के तीन वर्ष का कार्यकाल मानसिक पीड़ादायक वाला रहा है।

Share This Article