जिला निबंधक के आवास पर निगरानी को मिले 6 लाख नगद, कई जमीन-इंश्योरेंस के कागज, छापेमारी जारी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार में जिला निबंधक जय कुमार के आवास पर छापेमारी में लगभग छह लाख नगद और कई जमीन और इंश्योरेंस का कागज बरामद हुआ है। बता दें कि पटना निगरानी थाना में दर्ज मामले के आधार पर पूरे बिहार में उनके पांच ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

कटिहार सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला में जय कुमार के उपस्थिति में उनके भाड़े के आवास में छापेमारी में इस बरामदगी के बारे में निगरानी के डीएसपी संजय जयसवाल ने छापेमारी और बरामदगी की पुष्टि की है। बता दें कि कल निगरानी विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला के निबंधन पदाधिकारी के कई ठिकानों पर ताबड़तोड़ रेड मारा। रजिस्ट्रार अधिकारी के कई ठिकानों पर निगरानी विभाग ने छापा मारा है।

बिहार में कटिहार और पूर्णिया व पटना आवास के अलावा प्रदेश के बाहर भी कई ठिकानों पर रेड की गई है। आय से अधिक संपत्ति बनाने के मामले में अधिकारी के ऊपर केस दर्ज किया गया था। बताया जा रहा है कि आय से अधिक संपत्ति के मामले में कटिहार में पदस्थापित रजिस्टार जय कुमार के कटिहार, पूर्णिया सहित पटना स्थित कई ठिकानों पर निगरानी विभाग की छापेमारी जारी है। जिला निबंधन कार्यालय एवं निबंधन पदाधिकारी के आवास पर निगरानी विभाग ने छापेमारी कर 6 लाख नगद, 12 बैंक अकाउंट के खाते, फिक्स्ड डिपॉजिट के दस्तावेज सहित अन्य कई दस्तावेज को बरामद किया है। आय से अधिक संपत्ति के मामले को लेकर शनिवार को निगरानी डीएसपी संजय जयसवाल के नेतृत्व में निगरानी टीम कटिहार निबंधन कार्यालय एवं तेजा टोला स्थित किराये के मकान में रह रहे निबंधन पदाधिकारी जय कुमार के आवास पर सघन छापेमारी की. जिस क्रम में आवास स्थित कमरों की सघनता से तलाशी ली गयी

कटिहार से सुमन शर्मा की रिपोर्ट

Share This Article