समाहरणालय के सभा कक्ष में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों/सभी सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को प्राप्त दावा / आपति प्रारूप – 6, 7 एवं 8 का निष्पादन ससमय करने हेतु निदेशित किया गया, साथ ही वैसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित करने हेतु निदेशित किया गया है जहाँ मतदान का प्रतिशत अन्य मतदान केन्द्रों के अपेक्षा कम हुआ है। उन सभी मतदान केन्द्रों को चिन्हित करते हुए मतदान कम होने के कारण की जानकारी प्राप्त करेंगे एवं सभी अनुमण्डल पदाधिकारी को Venerable टोलों/ Sensitive Pockets को भी चिन्हित करने हेतु निदेशित किया गया। उन्होंने कहा कि कल सभी बीएलओ के माध्यम से सभी बूथों पर विशेष अभियान चला कर विभिन्न फॉर्म प्राप्ति करवाना सुनिश्चित करवाये साथ ही कल संध्या को ही अपने अपने प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी को सभी बीएलओ रिपोर्ट भी करे कि कितना आवेदन प्राप्त हुआ, उन आवेदनों को तुरंत ऑनलाइन एंट्री करवाने हेतु सभी निर्वाची पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करवाये की कोई भी बीएलओ इस अभियान में अनुपस्थित नही रहे। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में निर्वाचन के कार्य मे कोई लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।