जिला परिषद सदस्यों के साथ धरने पर बैठी अध्यक्ष अंजू देवी, पटना में जिप कार्यालय के बाहर प्रदर्शन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना में जिला परिषद कार्यालाय के मेन गेट के बाहर दर्जनों सदस्य अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गये हैं। जिप अध्यक्ष अंजू देवी और दर्जनों सदस्य प्रदर्शन कर रहे हैं। अंजू ने पटना डीडीसी पर गंभीर आरोप लगाते हुए साढ़े सात करोड़ रुपए की राशि के बंदरबांट करने का आरोप लगाया है। अंजू देवी ने बताया कि मंगलवार को भी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में पटना जिला परिषद के सदस्यों की बैठक की गई और इस दौरान सदस्यों की वोटिंग के बाद कई एजेंडों पर मुहर लगी।

उनका दावा है कि वोटिंग के दौरान उनके पक्ष में 35 सदस्य थे और विपक्ष में मात्र 15 सदस्य । इस बैठक में पारित एजेंडे की राशि के क्रियान्वयन के लिए जब उन्होंने एजेंडों की कार्यवाही पंजी पर हस्ताक्षर मांगे, तो डीडीसी ने कार्यवाही पंजी पर भी हस्ताक्षर देने से साफ तौर से इंकार कर दिया है। जिला परिषद की अध्यक्ष ने डीडीसी पर विकास योजनाओं की राशि के बंदरबांट करने का गंभीर आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द बिहार सरकार से इस पूरे मामले की जांच की मांग की।

Share This Article