जिला में 3 ड्रग्स इंस्पेक्टर और एक प्रमंडलीय डिप्टी ड्रग्स कंट्रोलर के रूप में हुआ पदस्थापना

Patna Desk

भागलपुर जिला में मिलिंद,अमरेंद्र कुमार और स्वर्णिमा का ड्रग्स इंस्पेक्टर के रूप में पोस्टिंग हुई है.वहीं भागलपुर प्रमंडल में डिप्टी ड्रग्स कंट्रोलर मनोज कुमार के रूप में पदस्थापित हुए हैं.डिप्टी ड्रग्स कंट्रोलर के द्वारा बताया गया कि हमारा सर्वप्रथम प्राथमिकता यह रहेगी कि प्रमंडल के तमाम जनता को डुप्लीकेट दवा कोई भी ड्रग्स दुकानदार नहीं दे सके ।

इसके लिए हम और हमारी 6 ड्रग्स इंस्पेक्टर कि टीम के द्वारा अपने अपने क्षेत्र में सख्ती से जांच करते हुए प्रमंडल के सभी जनता को सही दवा उचित मूल्य पर उपलब्ध हो इसके अलावा जहां जहां भी अवैध दवा दुकान संचालित है.उस दवा दुकान की जांच कर नियमानुकूल कार्यवाही भी की जाएगी।

जिससे क्षेत्र की अवाम को डुप्लीकेट से बचाया जाएगा. अवैध रूप से संचालित दवा दुकान अपनी मनमर्जी नहीं कर पाए.यही हमारी प्राथमिकता रहेगी.हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि हमको दो प्रमंडल भागलपुर और मुंगेर के डिप्टी ड्रग्स कंट्रोलर के रूप में पदस्थापित हैं.दोनों जगह मेरी यहीं सर्वप्रथम प्राथमिकता रहेगी कि आम लोगों को दवा के मामले में किसी तरह की परेशानी नहीं हो.

Share This Article