जिला शिक्षा विभाग ने जिले के 242 कंप्यूटर शिक्षकों की शैक्षणिक फाइलों की आंतरिक जांच की शुरू…..

Patna Desk

NEWSPR DESK- बीपीएससी द्वारा लिए गए शिक्षक बहाली में लगातार नए-नए फर्जीवाड़े के मामले सामने आ रहे हैं।वहीं  अभी दूसरे राज्यों के शिक्षकों द्वारा आरक्षण लेने का मामला खत्म नहीं हुआ था कि कंप्यूटर शिक्षकों का मामला सामने आ गया है।

बता दे की अब वैसे कंप्यूटर शिक्षक जो बिना पोस्ट ग्रेजुएट, बीटेक, बीटेक आईटी के ही सिर्फ डिप्लोमा और बीसीए की डिग्री पर शिक्षक बने हैं, उनके लिए खतरे की घंटी बज चुकी है। अगर वह जांच में पकड़े जाते हैं तो उनकी नौकरी भी जा सकती है।

दरअसल, हाईकोर्ट में इसे लेकर केस (सीडब्ल्यूजेसी नंबर: 874/24) दायर किया गया है। उसमें बताया गया है कुछ ऐसे कंप्यूटर शिक्षक बीपीएससी के दोनों चरणों में बहाल हो गए हैं, जिनके पास सिर्फ डिप्लोमा और बीसीए की डिग्री है। इसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा कोर्ट के न्यायादेश पर पूरे राज्य में कंप्यूटर शिक्षकों की शैक्षणिक फाइलों की जांच शुरू कर दी गई है।

Share This Article