कैमूर जिले के विभिन्न जगहों पर हो रहे गोदाम से धान चोरी का कैमूर पुलिस ने उदभेदन किया है। इस दौरान कैमूर पुलिस ने चार चोरों को गिरफ्तार किया है। साथ ही काफी मात्रा में चोरी में इस्तेमाल की गयी चीजों को भी बरामद किया। जिन चार चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसमें तीन चोर यूपी के चंदाली जिला के सैयदराजा थाना क्षेत्र के दुधार गांव निवासी बेदू पासवान का बेटा गौतम पासवान, गजाधर चौहान का बेटा मंजय कुमार चौहान और गोली पासवान का बेटा शिवा पासवान है। इसके अलावे चौथा चोर यूपी के चंदौली जिला के सैयदराजा थाना क्षेत्र के खुरथी यादव का बेटा शंकर यादव है। कैमूर पुलिस ने इस दौरान 142 बोरा धान, दो पीस इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक पीस पिकअप गाडी, अपाची मोटरसाइकिल एक पीस, अपाची मोटरसाइिकल एक पीस, सात पीस मोबाइल और एक पीस लोहेे का खंती बरामद किया है। कैमूर पुलिस ने जिन चार चोरों को गिरफ्तार किया है उसमें से गिरफ्तार चार चोरों में शिवा पासवान का आपराधिक इतिहास है। शिवा के खिलाफ यूपी के चंदौली थाना क्षेत्र के सैयदराजा थाना में आपराधिक मामला दर्ज है। इसकी जानकारी सोमवार कैमूर पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दिया है।
इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि कैमूर जिले के विभिन्न थानों में कुछ महीनों से धान गोदाम के शटर तोड़कर लगातार अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा धान की चोरी किया जा रहा था। इस मामले में दुर्गावती, मोहनिया, चैनपुर, चांद थानो में कुल आठ कांड दर्ज हुए है। इसके उदभेदन के लिए एसडीपीओ मोहनिया के नेतृत्व में विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया। जिसमें रामगढ थानेदार रामकलयाण यादव, दुर्गावती थानेदार राजीव रंजन कुमार सिंह, चैनपुर थानेदार संजय पासी व डीआइयू प्रभारी भभुआ संतोष कुमार को शामिल किया गया था। इन्हहीं टीम के माध्यम से उक्त कांड का उदभेदन किया गया और चार चोरों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही उक्त सामग्री बरामद किया गया।