जिले के पढौती पंचायत सरकार भवन पर डीएम ने करीब एक सौ लोगों की सुनी समस्या किए त्वरित निष्पादन।

Patna Desk

 

जिले के भगवानपुर प्रखंड स्थित पढौती पंचायत सरकार भवन में बुधवार को डीएम नवदीप शुक्ला ने लोक जन शिकायत निवारण शिविर के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित करीब एक सौ से ज्यादा लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान जिले के विभिन्न विभागों के कार्यालयों के पदाधिकारी और स्थानीय प्रशासन के पदाधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण उपस्थित थे। शिविर में पढौती पंचायत के गांव सहित कई पंचायतों के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों के द्वारा राजस्व, बिजली, नल जल, सड़क, पोखरा, राशन कार्ड,चापाकल,लघु सिंचाई, पंचायती राज, मनरेगा, कृषि, और भूमि बिषय से संबंधित परिवादो को दिया गया। जिसके संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को डीएम नवदीप शुक्ला के द्वारा समाधान के लिए दिया गया। हालांकि शिविर में ग्रामीणों की अपेक्षा विभिन्न विभागों के कर्मियों और जनप्रतिनिधियों की संख्या अधिक नजर आ रही थी। बताया जा रहा है कि लोक जन शिकायत निवारण शिविर का आयोजन पढौती पंचायत में आगामी 7 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा से ठीक पहले आयोजित किया गया है।

जिससे मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान कम से कम जन शिकायत सीएम के समक्ष लोगों की पहुंच सके। शिविर में मुख्य रूप से भगवानपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र पांडे ने किसानों को लाभ दूसरे पंचायत के दूसरे पंचायत में जमीन पड़ने वाली बात से अवगत कराएं और किसानों की समस्या का समाधान करने की बात कही और सरैया पंचायत के मुखिया उमेश दुबे द्वारा मकरीखोह में बसे पंचायतों के ग्रामीणों को विकास योजनाओं का लाभ नहीं मिलने वाली बात कहीं वही रामगढ़ के मुखिया द्वारा रोड का निर्माण करने, पढ़ौती मुखिया प्रतिनिधि मंटू शुक्ला के अलावे पढ़ौती पैक्स अध्यक्ष बल्ली साह द्वारा गोदाम बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराने, सहित दाखिल खारिज, लाल कार्ड की भूमि, राशन कार्ड, बिजली, आदि कई विषय से संबंधित परिवाद दायर किया गया। बाकी समाधान यात्रा को लेकर कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला ने अधिक से अधिक करवाई को सुनते हुए तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिये वही त्वरित कार्रवाई होने से आसपास के अलावे प्रखंड के सुदूर इलाकों की जनता काफी खुश नजर आए।

Share This Article