जिले के सभी विकास मित्रों का जिला स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन लिछक्ष्वी भवन भभुआ में किया गया। जिसकी अध्यक्षता लल्लन ऋषि जिला कल्याण पदाधिकारी कैमूर तथा संचालन शशिकांत पाल प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी ने किया ।प्रशिक्षण शिविर के उद्घाघाटन कर्ता एवं मुख्य अतिथि के रूप में नवदीप शुक्ला जिला पदाधिकारी कैमूर तथा बिसिष्ट अतिथि गजेन्द्र कुमार उपविकाश आयुक्त कैमूर तथा सभी विभागों के पदाधिकारी उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सबसे पहले संविधान निर्माता संविधान निर्माता बोधिसत्व डॉ भीमराव अंबेडकर जी के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उद्घाटन जिला पदाधिकारी के कर कमलों द्वारा किया गया। उसके बाद मुख्य अतिथि एवं उद्घाघाटन कर्ता जिला पदाधिकारी श्री नवदीप शुक्ला जी का विकास मित्रों की ओर से संविधान निर्माता बोधिसत्व डॉ बी आर अंबेडकर साहब का तस्वीर देकर एवं बुके से तथा फूल माला से स्वागत एवं सम्मान किया गया।
इस प्रशिक्षण शिविर मे जिला पदाधिकारी नवद्वीप शुक्ला जी ने संबोधित करते हुए कहा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के प्रभावी विकास एवं कल्याण हेतु पंचायत( ग्रामीण) एवं वार्ड समूह (शहरी) में संचालित जाति के एक – एक विकास मित्र कार्यरत हैं। जो सरकार एवं इन परिवारों के बीच सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने में एक कड़ी के रूप में कार्य कर रहे हैं। राज्य सरकार के विभागों द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु कई योजनाएं संचालित है। नवदीप शुक्ला ने प्रशिक्षण के माध्यम से यह भी बताया कि विकास मित्रों द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवारों से संबंधित विभिन्न योजनाओं के की सूचना एकत्रित कर उसे विकास रजिस्टर भर्जन टू पॉइंट जीरो के पोर्टल पर एंट्री किया जा रहा है जिससे यह ज्ञात हो सकेगा कि अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जाति परिवारों को सरकार की किन-किन योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है । विकास मित्रों के राज्य सरकार के सभी महत्वकांक्षी योजनाओं को बेहतर ढंग से समझने एवं उनके कार्य क्षमता में उन्नयन के साथ गुणवत्ता पूर्ण विकास रजिस्टर वर्जन टू पॉइंट जीरो में तैयार करने के क्रम में विकास मित्रों को सभी विकासात्मक योजनाओं के संबंध में प्रशिक्षण देना अति आवश्यक था।
जिला पदाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश जारी किया कि किसी भी तरह का विकास मित्र सूची की मांग करता है तो संबंधित विभाग अवश्य रूप से सूची उपलब्ध कराएं । जैसे- प्रधानमंत्री आवास की सूची, जॉब कार्ड की सूची, राशन कार्ड की सूची, जीविका समूह की सदस्यों की सूची, बिजली एग्रीमेंट की सूची, शौचालय की सूची तथा आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों की सूची । ताकि शुद्ध रूप से रिपोर्ट विकास रजिस्टर वर्जन 2.0 में अपडेट करने में विकास मित्रों को आसानी होगी।
साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि जो भी विभाग सूची विकास मित्रों को उपलब्ध नहीं कराएंगे उस विभाग से संबंधित पदाधिकारी पर करवाई भी होगी। जिला समन्वयक सह मास्टर ट्रेनर श्री जय शंकर राम ने प्रत्येक पंचायत मे चार -चार किशोर व किशोरी समूह का गठन कर प्रतिमाह अपडेट करते हुए प्रत्येक माह में किशोर किशोरी समूह का बैठक कर शराब मुक्ति(नशा मुक्ति), बाल विवाह दहेज प्रथा तथा अन्य कुरीतियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई।
जिला अध्यक्ष रामाकांत राम ने इस प्रशिक्षण शिविर में कहा कि सभी विकास मित्र प्रतिदिन निश्चित तौर पर विकास रजिस्टर वर्जन 20 को अपडेट करने का कार्य करेंगे। सरकार को यह पता चल सके कि हमारा विकास मित्र कौन-कौन सा कार्य कर रहे हैं इससे आप सभी विकास मित्रों का मान सम्मान भी बढ़ेगा।
बैठक में प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी अंशु कुमार, उमेश कुमार, गौतम कुमार, शिवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अशोक कुमार, ब्रजेश कुमार, विश्वजीत कुमार, जिला समन्वयक विकास मित्र सह मास्टर ट्रेनर श्री जयशंकर राम, जिला अध्यक्ष सह मास्टर ट्रेनर श्री रमाकांत राम , सरोज कुमार, संतोष कुमार,रविन्द्र कुमार, सुजीत कुमार, अखिलेश कुमार, कार्यपाल्क सहायक अनीश अभिराज , कम्प्यूटर ऑपरेटर विकास तिवारी, जनार्दन राम, संजय कुमार, विजय कुमार अकेला, योगेंद्र कुमार, उपेन्द्र कुमार, विजय कुमार, मुकेश कुमार, हनुमान राम ,चंदा कुमारी, ज्योति कुमारी, उमरावती कुमारी, अमृता कुमारी, रेखा कुमारी सहोदरा कुमारी, किरण कुमारी अनीता कुमारी आदि सैकड़ों विकास मित्रों ने शामिल हुए।